सत्ता के वैकल्पिक केंद्र टेस्ट पेपर 01
सत्ता के वैकल्पिक केंद्रटेस्ट पेपर 01
एक
अंक वाले प्रश्न
1.
खुलेद्वार
के नीति क्या है ?
2.
आसियान
के किन्ही तीन संस्थापक देशों के नाम लिखिए l
3.
यूरोपीय
संघ के किसी ऐसे सदस्य का नाम लिखिए जिसकी सीमा समुन्द्र से न लगती हो ?
4.
आसियान
की सथापना कब की गयी थी ?
5.
सार्क
देशों का मुख्यालय कहाँ है?
दो
अंक वाले प्रश्न
6.
अमेरिका
को चुनौती देने के लिए कौन कौन से विकल्प मौजूद है ?
7.
आसियान
के झंडे की विशेषता बताइए l
8.
अपनी
अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए चीन के द्वारा किये गये कोई दो आर्थिक सुधारों का
संक्षिप्त विवरण दीजियें l
9.
मार्शल
योजना क्या थी ? यूरोपीय देशो को किस प्रकार मार्शल योजना से लाभ मिला ?
10. आसियान शैली की क्या विशेषता थी ? वर्णन कीजिए
l
चार
अंक वाले प्रश्न
11. आसियान समुदाय के प्रमुख स्तम्भ क्या है ?
चर्चा कीजिए l
12. भारत और चीन के सम्बन्धो में तनाव के किन्ही
चार विन्दुओं पर प्रकाश डालिए l
13. यूरोपीय संघ को कौन सी चीजे कमजोर बनाती है ?
14. आप के विचार से कौन कौन से ऐसे विकल्प मौजूद
है जो भविष्य में अमेरिका के वर्चस्व के लिए खतरा बन सकते है ?
15. विश्व के मानचित में निम्नलिखित को दर्शाइए :
1)
काठमांडू
2)
ब्रूनेई
3)
ब्रुसेल्स
4)
दो
ऐसे देश जिन्होंने यूरो मुद्रा अपनाने से इंकार कर दिया था l
No comments